5 WWE सुपरस्टार्स जो स्मैकडाउन के 1वें एपिसोड और स्मैकडाउन 1000वें एपिसोड दोनों में थे 

The initial logo of SmackDown!

#4 शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन

Ad
Stephanie, Test, and Shane's angle continued for some time

हम सब जानते हैं कि टेस्ट वही थे जिन्होंने स्टैफनी मैकमैहन को प्रपोज किया था और स्टैफनी ने उनसे शादी करने के लिए हाँ भी कहा था। स्मैकडाउन में रहते हुए उन्होंने फैंस का मनोरंजन बहुत अच्छी तरीके से किया शेन मैकमैहन को टेस्ट का यह प्रपोजल पसंद नहीं आया और उन्होंने रिंग में जाकर टेस्ट पर हमला भी किया। यह तब तक जारी रहा जब तक मैनकाइंड रिंग में नहीं आए और उन्होंने दोनों को अलग नहीं किया। उन्होंने यह घोषणा की कि शेन के साथ उनका मुकाबला इस समय शुरू होगा।

उन्होंने शेन को खूब मारा। कुछ देर बाद ट्रिपल एच और चायना भी आते हैं और शेन की जीतने में मदद करते हैं। स्मैकडाउन 1000 की शुरुआत ट्रुथ टीवी से होती है जिसमें ट्रुथ और कार्मेला होते हैं। इसके बाद वह अपने गेस्ट शेन और स्टैफनी को रिंग में लाते हैं। बाद में चलकर कंपनी के चेयरमैन भी उन्हें जॉइन करते हैं और रिंग के बीचो-बीच नाचते भी हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications