5 WWE सुपरस्टार्स जो स्मैकडाउन के 1वें एपिसोड और स्मैकडाउन 1000वें एपिसोड दोनों में थे 

The initial logo of SmackDown!

#1 ट्रिपल एच

Ad
Triple H with Shane McMahon and Chyna

स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में ट्रिपल एच, चाइना के साथ नजर आए थे और उन्होंने चायना को मुकाबला जीतने में मदद भी की थी। बाद में उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को द रॉक के खिलाफ डिफेंड भी किया। इस मैच में शॉन माइकल्स ने स्पेशल गेस्ट रैफरी का किरदार निभाया और मैच के दौरान उन्होंने द रॉक को स्वीट चीन म्यूजिक देकर गिरा दिया था। इससे ट्रिपल एच की चैंपियनशिप को डिफेंड करने में कामयाब रहे।

स्मैकडाउन के एपिसोड में मशहूर दल एवोल्यूशन की वापसी हुई। शो में हमें ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता नजर आए। बाद में बतिस्ता ने सब की तारीफ की लेकिन ट्रिपल एच की बारी आने पर उन्होंने तारीफ के साथ-साथ एक तरीके से उनकी बेज्जती भी की जब उन्होंने कहा कि ताकि ट्रिपल एच ने आज तक नहीं हराया है। इससे इन दोनों के बीच एक नई दुश्मनी शुरू हो सकती है। हालांकि इन सब के आने के बावजूद यह काफी शर्म की बात है कि द रॉक और शॉन माइकल्स जैसे रैसलर्स इस शो का हिस्सा नहीं बने।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications