5 WWE सुपरस्टार्स जिनके नाम को छोटा कर दिया गया

#1 इलायस

गिटार को लेकर घूमने वाले इलायस के काफी सारे नाम हैं। ना केवल वह NXT में इलायस सैमसन के नाम से जाने जाते थे बल्कि वह एल वगाबूंदो के नाम से भी जाने जाते थे। इन्होंने साबित किया है कि यह एक टैलेंटेड रैलसर हैं। मेन रोस्टर में भी कुछ समय तक इनका नाम इलायस सैमसन था लेकिन अचानक से ही इनके नाम को छोटा कर दिया गया था। आज के समय में इलायस रॉ के टॉप रैसलर्स में से एक हैं। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा