#2 WWE के विरोधियों को इससे फायदा होगा
विंस मैकमैहन ने कई रेसलर्स को रिलीज करके अपने विरोधियों को बैठे बैठे मौके प्रदान कर दिए हैं। AEW और WWE भले ही ये कहें कि वो एक दूसरे से कोई वैमनस्य नहीं रखते हैं या उनके बीच में कोई प्रतियोगिता नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। इन दोनों के बीच में एक हेल्थी कॉम्पीटिशन चल रहा है।
ऐसे कई पूर्व WWE रेसलर्स हैं जो AEW का हिस्सा बन चुके हैं और आनेवाले समय में कई अन्य के भी ऐसा करने के आसार हैं। कई रेसलर्स ने AEW की जगह Impact Wrestling को ज्वाइन किया है और चूँकि AEW अपने रेसलर्स को पार्टनर कंपनियों में लड़ने का मौका देती है तो उससे कई रेसलर्स को अपने मन मुताबिक काम करने का मौका मिलता है जो WWE में मुमकिन नहीं था।
#1 टैलेंट के बावजूद सिर्फ कुछ ही रेसलर्स को आगे बढ़ाया जाता है
कंपनी हर किसी को टैलेंट के बावजूद मौका नहीं देती है और ये बात फैंस को नापसंद आई है। यही वजह है कि कई रेसलर्स के पुश पर उसने कड़ी आपत्ति जताई है। विंस हर किसी को पुश नहीं देते हैं भले ही उस इंसान में गजब का टैलेंट हो और वो एक चैंपियनशिप को अपने नाम करने के योग्य हो।
एलिस्टर ब्लैक ऐसा ही एक नाम हैं जबकि एंड्राडे भी इसी श्रेणी में आते हैं। सिजेरो को डेनियल ब्रायन के कारण पुश मिला लेकिन वो भी अब खत्म सा होता हुआ दिख रहा है। ऐसे में सवाल तो उठता ही है कि अगर रेसलर्स करें तो ऐसा क्या करें कि वो विंस को पसंद आ जाएं और उन्हें मौका मिले।