5 टैलेंटेड WWE रेसलर्स जिन्हें सिंगल सुपरस्टार के रूप में कभी पुश नहीं मिला 

जिमी उसो & जेवियर वुड्स
जिमी उसो & जेवियर वुड्स

4- WWE सुपरस्टार समीर & सुनील सिंह

समीर & सुनील सिंह ने अप्रैल 2017 में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में जिंदर महल को जीतने में मदद करते हुए स्मैकडाउन में डेब्यू किया था। इसके बाद जिंदर महल WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे और इस दौरान इन दोनों भाइयों ने महल के साथ काम करना जारी रखा था।

जिंदर महल के WWE टाइटल हारकर मेन इवेंट से दूर होने के बाद सिंह ब्रदर्स ने 24/7 टाइटल पिक्चर में एंट्री की और इसके बाद समीर 5 और सुनील 4 बार 24/7 चैंपियन बनने में कामयाब रहे। अप्रैल 2019 में इन दोनों भाइयों को 205 लाइव में ड्राफ्ट कर दिया गया और इस बात की संभावना कम है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल सुपरस्टार के रूप में करियर बनाने का मौका दिया जाएगा।

3- WWE NXT सुपरस्टार बॉबी फिश

द अनडिस्प्यूटेड एरा NXT इतिहास की सबसे सफल फैक्शन है और इस फैक्शन में शामिल एडम कोल, बॉबी फिश, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और काइल ओ'राइली NXT ब्रांड में मौजूद सभी चैंपियनशिप जीत चुके हैं। कोल इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक NXT चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार हैं। इसके अलावा रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और कोल अलग-अलग मौकों पर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं।

वहीं, काइल ओ'राइली को भी फिन बैलर के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। हालांकि, दो बार के NXT टैग टीम चैपियन रह चुके बॉबी फिश को अभी भी सिंगल सुपरस्टार के काम करने का मौका मिलना बाकी है।

Quick Links