रैसलिंग का मज़ा आने वाले वक़्त में बेहतर ही हुआ है और उसकी वजह है फेस का हील से लड़ना। अगर आप देखेंगे तो ये पाएंगे कि हर एक रैसलर इसी दौर से गुज़रता है जहां वो या तो हील होता है या फेस। हालांकि कंपनी ने रैसलमेनिया खत्म कर दिया है, पर अब भी कई रैसलर्स फैंस द्वारा उतना पसन्द नहीं किए जाते क्योंकि उनके लिए एक हील किरदार ही बेहतर रहेगा। ये ज़रूरी है कि कम्पनी इस बदलाव को जल्द से जल्द करे ताकि फैंस उन रैसलर्स को भूल ना पाएं। आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स की बात करेंगे।
रोमन रेंस
रेंस की ज़बरदस्त इन रिंग क्षमता किसी से छुपी नहीं है लेकिन उन्हें उसके बावजूद फैंस से वो प्यार नहीं मिल रहा है जिसके वो हकदार हैं। अब कंपनी ने उनके प्रयासों को अल्पविराम दिया है क्योंकि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर भी वो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल के लिए नहीं हरा सके। क्या हो अगर उन्हें हील बनाकर WWE अपना एक ऐसा दांव खेले जिसकी वजह से समरस्लैम पर उनके विरुद्ध कोई बेबीफेस आए और उसको हराकर वो वाकई एक विलन की भूमिका निभा सकें। ये टर्न उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
साशा बैंक्स
NXT के दिनों में अपने हील किरदार की वजह से पसंद की गई साशा बैंक्स मेन रोस्टर पर आते ही एक बेबीफेस बन गई हैं। उनके टाइटल विन्स काफी सारे हैं और मैचेज़ ज़बरदस्त, पर उनका फेस किरदार उनको फायदा कम नुकसान ज़्यादा पहुंचा रहा है। इस समय भी वो बेली के साथ एक फिउड में हैं पर उसकी दिशा इस समय ऑफिशल्स को भी स्पष्ट नहीं है जिसकी वजह से उनका किरदार इस समय अधर में है। क्या हो अगर इसे हील बनाकर, और एक टाइटल पिक्चर बीच में डालकर, इस फिउड और उनके किरदार को अच्छा बनाया जाए।
डीन एम्ब्रोज़
एम्ब्रोज़ भी अपने शील्ड के साथी रोमन रेंस की तरह अपना किरदार तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। वो इस समय एक चोट से उबर रहे हैं और जब तक वो चोटिल हुए हमने उन्हें सिर्फ एक बेबीफेस की तरह ही देखा है। क्या हो अगर इनकी वापसी पर WWE इन्हें एक हील बना दे और उसकी वजह से हमें इनका वो रूप देखने को मिले जिसकी हमें एक लंबे समय से दरकार है।
फिन बैलर
अब तक फिन को अपने यूनिवर्सल टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है और उनका बेबीफेस किरदार भी उनके लिए कोई खास फायदेमंद साबित नहीं हुआ है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिसमें अपार संभावनाएं हैं पर इस भूतपूर्व NJPW स्टार को उनका ड्यू क्रेडिट नहीं मिल रहा है। या तो WWE गैलोस और एंडरसन को इनके साथ लाकर एक कहानी गढ़ें या फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पाने के प्रयास में इन्हें हील बना दे, क्योंकि फिन अब जवान नहीं होते जा रहे हैं।
रैंडी ऑर्टन
इस समय रैंडी अपने करियर के सबसे बोरिंग फेज में हैं। उनके जिंदर महल और ब्रे वायट के साथ हुए फिउड्स ने हमें कोई खास एंटरटेनमेंट नहीं दिया है। उन्हें हील बनाकर कम्पनी एक ज़बरदस्त काम करेगी और इसके सहारे स्मैकडाउन के फैन फेवरिट्स को आगे बढ़ाया जा सकता है। लेखक: गोकुल नायर, अनुवादक: अमित शुक्ला