रैसलिंग का मज़ा आने वाले वक़्त में बेहतर ही हुआ है और उसकी वजह है फेस का हील से लड़ना। अगर आप देखेंगे तो ये पाएंगे कि हर एक रैसलर इसी दौर से गुज़रता है जहां वो या तो हील होता है या फेस।
हालांकि कंपनी ने रैसलमेनिया खत्म कर दिया है, पर अब भी कई रैसलर्स फैंस द्वारा उतना पसन्द नहीं किए जाते क्योंकि उनके लिए एक हील किरदार ही बेहतर रहेगा। ये ज़रूरी है कि कम्पनी इस बदलाव को जल्द से जल्द करे ताकि फैंस उन रैसलर्स को भूल ना पाएं। आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स की बात करेंगे।
रोमन रेंस
1 / 5
NEXT
Published 30 Apr 2018, 14:38 IST