डीन एम्ब्रोज़
एम्ब्रोज़ भी अपने शील्ड के साथी रोमन रेंस की तरह अपना किरदार तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। वो इस समय एक चोट से उबर रहे हैं और जब तक वो चोटिल हुए हमने उन्हें सिर्फ एक बेबीफेस की तरह ही देखा है। क्या हो अगर इनकी वापसी पर WWE इन्हें एक हील बना दे और उसकी वजह से हमें इनका वो रूप देखने को मिले जिसकी हमें एक लंबे समय से दरकार है।
Edited by Staff Editor