#4 WWE SmackDown सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने डेब्यू के बाद से सिर्फ अच्छा ही काम किया है। इसके बावजूद वो इस लिस्ट का हिस्सा हैं क्योंकि उनसे भी ऐसी गलतियाँ हुई हैं जहाँ उनके काम ने लोगों को चोटिल किया है। सैथ ने कुछ सालों के अंदर ही एक ऐसा मुकाम पा लिया है जहाँ उनके नाम काफी चैंपियनशिप हैं लेकिन उसके साथ साथ उन्हें गलत एक्शन के लिए लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा है।
सैथ ने जॉन सीना की नाक अपनी मूव से तोड़ दी थी। इसकी वजह से ब्रेट हार्ट उनसे काफी नाराज हुए थे। फिन बैलर जब पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे तो उस समय उनको लगी चोट भी सैथ रॉलिंस की गलत मूव का नतीजा थी। वहीं स्टिंग को लगी चोट में भी सैथ की गलत मूव का एक अहम योगदान था।
#3 टाइटस ओ'नील
इस लिस्ट में टाइटस ओ'नील का नाम देखकर आप हैरान रह गए होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक लंबे समय से टाइटस ओ'नील रिंग में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में उनके हाथों किसी का चोटिल होना थोड़ा मुश्किल लगता है। आपको बताते चलें कि उन्हें अनसेफ कहने वालों में पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको शामिल हैं।
दरअसल क्रिस ने जुलाई 2020 में यूट्यूब पर एक सवाल जवाब वाला सेशन रखा था जिसमें एक यूजर ने उनसे ये सवाल किया कि उनके हिसाब से सबसे अनसेफ रेसलर कौन है। इसके जवाब में क्रिस ने टाइटस का नाम बताया था। क्रिस और टाइटस सिर्फ दो बार ही आमने सामने आए हैं।