#2 WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग को उनके इन रिंग काम के लिए कई लोगों ने बुरा कहा है जिसमें हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट शामिल हैं। अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच हुए मैच के बाद रिडल ने भी उनपर खराब एक्शन करने के आरोप लगाए थे। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो गोल्डबर्ग को सबसे अनसेफ रेसलर मानते हैं।
गोल्डबर्ग और टेकर के बीच हुए मैच के दौरान सबने इस बात को देखा था कि कैसे गोल्डबर्ग की एक मूव से टेकर को भारी नुकसान हो सकता था। यहाँ ये ध्यान देना जरूरी है कि भले ही गोल्डबर्ग के नाम को लेकर फैंस उत्साहित हो जाते हैं, रिंग में उनका काम ही उन्हें असली चैंपियन बनाता है।
#1 जॉन सीना
जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने हर वो चीज कर रखी है जो रेसलिंग में की जा सकती है। जॉन सीना ने अपने लंबे करियर में फैंस को अच्छे मोमेंट्स और लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की है। इसके बावजूद कुछ रेसलर्स ने उनपर रिंग में गलत एक्शन करने का आरोप लगाया है।
माइकल ट्वेर एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने जॉन सीना पर जानबूझकर उनका हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। नैक्सस के मेंबर रहे माइकल ट्वेर को रिंग से इसलिए दूरी बनानी पड़ी थी। वैसे तो जॉन सीना पर कभी ऐसा आरोप नहीं लगा है लेकिन एक आरोप भी आपके किरदार को खराब करने के लिए काफी है।