WWE सुपरस्टार्स को लाइव शोज के दौरान परफॉर्म करने के लिए ट्रेन किया जाता है और इसका मतलब यह है कि उन्हें यह चीज सिखाई जाती है कि लाइव शोज के दौरान गलती होने पर क्या करना है। आपको बता दें, जब लाइव शोज के दौरान सुपरस्टार्स से कोई गलती होती है तो वो इस पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं या फिर वे ऐसी एक्टिंग करते हैं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं हो।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया था WWE सुपरस्टार्स छोटी-मोटी गलतियों को सुधारना अच्छे तरीके से जानते हैं और वह यह कोशिश करते हैं कि यह गलतियां न हो। हालांकि, सोशल मीडिया के अस्तित्व में आने के बाद से ही फैंस इस प्लेटफार्म पर सुपरस्टार्स के द्वारा की गई गलतियों के बारे में पूछने लगे हैं और इस वजह से सुपरस्टार्स को इस बारे में बताने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानी थी।5- नेओमी ने WWE SmackDown में की गई गलती के बारे में बात कीIt’s just a sliding blockbuster not a Canadian Destroyer, not something I tried to copy from someone else, just a move I thought of bc I like doing blockbusters and wanted a different way to do it but anyway I’ll improve it ✌️ https://t.co/5s3Z8F0jRW— Trinity Fatu (@NaomiWWE) August 2, 2020नेओमी WWE के सबसे फुर्तीले सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस वजह से कई सुपरस्टार्स रिंग में नेओमी का बराबरी नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें, अगस्त 2020 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान नेओमी ने लेसी इवांस का सामना किया था और इस मैच के दौरान नेओमी ने रिंग से स्लाइड करते हुए लेसी को जमीन पर पटकने की नाकाम कोशिश की थी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने WrestleMania में फैंस को सरप्राइज कर दिया थाकई लोगों के अनुसार, नेओमी ने कैनेडियन डिस्ट्रॉयर मूव देने की कोशिश की थी, हालांकि, इसके बाद नेओमी ने सामने आकर यह बात साफ कर दी कि उन्होंने स्लाइडिंग ब्लॉकबस्टर मूव दिया था न कि कनैडियन डिस्ट्रॉयर मूव। इस गलती के बाद नेओमी ने इस मूव का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया और उन्होंने हाल ही में लंबे समय बाद WWE में वापसी की है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।