5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानी 

रोमन रेंस, एडम पीयर्स और पॉल हेमन
रोमन रेंस, एडम पीयर्स और पॉल हेमन

2- केविन ओवेंस ने WWE Royal Rumble पीपीवी में हुए गलती के बारे में बात की

Ad
Ad

केविन ओवेंस ने WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था। इस मैच के दौरान बहुत बड़ी गलती देखने को मिली थी जहां रोमन खुद को हथकड़ी से निकालने में असमर्थ थे और इस वजह से केविन ओवेंस को लो ब्लो लगने के बाद काफी देर तक जमीन पर लेटे रहने के लिए मजबूर रहना पड़ा था।

यही नहीं, रेफरी ने भी किसी वजह से काउटिंग करने से रोक दिया था। मैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर इस गलती के बारे में बात करने लगे जिसकी वजह से ओवेंस को इस गलती के बारे में बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, ओवेंस ने अपने कैरेक्टर में रहते हुए कहा कि अगर मैच के दौरान रेफरी ने उनके साथ चीटिंग नहीं की तो वे आज यूनिवर्सल चैंपियन होते।

1- ट्रिश स्ट्रेटस ने WWE Unforgiven में की गई गलती के बारे में बात की

Ad

ट्रिश स्ट्रेटस एक WWE हॉल ऑफ फेमर हैं, हालांकि, साल 2006 में उनके द्वारा लड़े गए रिटायरमेंट मैच के दौरान उनसे एक गलती हो गई थी। आपको बता दें, इस मैच के लिए रिंग स्टेप्स की तरफ वह लड़खड़ाकर लगभग गिर पड़ी थी, हालांकि, किसी ने भी इस घटना पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था।

इस मैच के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस का सामना लीटा से हुआ था और ट्रिश इस मैच में विमेंस चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रही थी। हालांकि, यह चैंपियनशिप जीतने के कुछ मिनट बाद ही ट्रिश ने यह चैंपियनशिप त्याग दी थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications