3)चेल्सी ग्रीन और 2)बो डैलस
चेल्सी ग्रीन एक युवा और प्रतिभाशाली विमेंस रेसलर हैं, जो साल 2018 से निरंतर NXT में अच्छा प्रदर्शन करती आ रही थीं। अगर वो अपने WWE कैरेक्टर के रचयिता से लिखवा कर अगस्त 2021 तक WWE को सबूत दे देती हैं तो वो बाहर भी इसी नाम से परफॉर्म कर पाएंगी अथवा नहीं।
ब्रे वायट के रियल लाइफ ब्रदर बो डैलस के साथ भी यही स्थिति है। अगर वो अपने कैरेक्टर के रचयिता टेलर रोटुंडा से लिखित में लेकर कागजों को WWE को सौंपते हैं तो वो भी अन्य रेसलिंग प्रोमोशंस में बो डैलस नाम से ही परफॉर्म कर पाएंगे।
Edited by Aakanksha