1)मिकी जेम्स
मिकी जेम्स WWE विमेंस चैंपियन और डीवाज़ चैंपियन भी बन चुकी हैं, उन्हें प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में 2 दशकों से भी ज्यादा का अनुभव हासिल है। पिछले कुछ महीनों से उन्हें WWE टीवी पर भी नहीं देखा गया था, इसलिए उनका रिलीज़ होना कोई चौंकाने वाली बात भी नहीं है।
WWE ने उनके ऑन-स्क्रीन नाम के लिए साल 2017 में अपने ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन फाइल किया था। इससे स्पष्ट है कि अगर वो कंपनी के बाहर काम करना जारी रखती हैं तो उन्हें कोई दूसरा नाम चुनना पड़ेगा।
Edited by Aakanksha