5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रे वायट को हराने में एलेक्सा ब्लिस का साथ दे सकते हैं 

WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस और फिन बैलर (Demon King)
WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस और फिन बैलर (Demon King)

#2. ब्रे वायट के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस के साथ दे सकते हैं जैफ हार्डी

Ad
Ad

एलेक्सा ब्लिस भी ब्रे वायट के पुराने दुश्मन जेफ हार्डी के साथ हाथ मिला सकती हैं। जेफ हार्डी को उनके खतरनाक किरदार विलो (Willow) की वजह से भी WWE में काफी लोकप्रियता मिली। WWE प्रशंसक भी उनके इस किरदार को काफी पसंंद करते हैं।

पिछले साल BT Sport के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, हार्डी ने अपने किरदार विलो और द फीन्ड के बीच एक संभावित मैच के बारे में चर्चा की थी।

मुझे लगता है कि विलो और द फीन्ड के बीच भविष्य में एक शानदार मैच हो सकता है। मेरा सपना है कि विलो को WWE यूनिवर्स में लाया जाए और देखें कि क्या होता है।
Ad

विलो और एलेक्सा ब्लिस ब्रे वायट को हराने की क्षमता रखने के साथ एक जबरदस्त और विनाशकारी जोड़ी साबित हो सकते हैं।

#1. फिन बैलर बदला लेने के लिए लौट सकते है, और एलेक्सा ब्लिस के साथ हाथ मिला सकते है

Ad

द फीन्ड ने WWE SummerSlam 2019 में फिन बैलर पर हमला करके अपनी पहली इन-रिंग उपस्थिति दर्ज कराई थी। बाद में दोनों के बीच एक मैच की घोषणा की गई थी। फिन बैलर ने WWE SummerSlam 2019 में द फीन्ड का सामना किया और एकतरफा हार का सामना किया।

फिन बैलर ने हाल ही में NXT TakeOver: स्टैंड एंड डेलीवर में अपनी NXT चैम्पियनशिप गंवा दी और वह जल्द ही मुख्य रोस्टर में शामिल हो सकते हैं। यह वास्तव में दिलचस्प होगा अगर वह मंडे नाइट RAW में ब्लिस के सहयोगी के रूप में लौटे। इस तरह वह एलेक्सा ब्लिस की मदद के साथ-साथ अपना बदला भी ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications