प्रोफेशल रैसलिंग के इतिहास में यह काफी मुश्किल होता है कि सारी चीजे वास्तविक हो। गिमिक, स्टोरीलाइन, मूव्स और जो भी इस स्पोर्ट एंटरटेनमेंट में शामिल है उसे विंस मैकमैहन व्युत्पन्न यानी खुद से पैदा होने वाली चीज मानते हैं। ग्लोबल फोर्स रैसलिंग जिसे पहले इम्पैक्ट रैसलिंग के नाम से जाता था, इस बात का उदाहरण है कि वह WWE की कई सारी चीजे अलग-अलग रैसलर्स के साथ कॉपी करता हैं, और जिसके बाद हम कह सकते है कि यह रैसलर WWE के सुपरस्टार के काउंटरपार्टस है। आपको बता दें कि काउंटरपार्टस का असल में मतलब दो चीजों के बीच समानता दर्शती है। आइए एक नज़र डालते है WWE के 5 सुपरस्टार और उनके GWF में मौजूद काउंटरपार्टस पर:
रोमन रेंस और ईथन कार्टर III
ईथन कार्टर कहे या फिर ईसी-3, महत्वपूर्ण बात यह है कि वह रोमन रेंस से ज्यादा मिलते हैं, और कंपनी के साथ वह रोमन रेंस की गिमिक में काउंटरपार्टस हैं। ईसी3 की गिमिक GWF के गोल्डन बॉय के रुप में है, जो डिक्सी कार्टर के भतीजे हैं और जो TNA के पूर्व मालिक रह चुके हैं। यह बिल्कुल इस तरह है जैसे रोमन रेंस WWE में परदे के पीछे हैं। जिस तरह से ईथन कार्टर को पुश मिल रहा है और उनकी स्टोरीलाइन चल रही है उसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह रोमन रेंस के काउंटरपार्टस हैं।
निकी क्रॉस और रोजमेरी
इसी एंट्री के लिए हम NXT की दुनिया में जा रहे हैं। निकी क्रॉस एरिक यंग सेनटी की एकमात्र मेंबर हैं। यह काफी निराश है कि उन्हें एक खतरनाक रैसलर के रुप में पेश किया गया। वह अपने रोल को काफी जिम्मेदारी से निभा रही हैं, उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही NXT विमेंस चैंपियन के रुप में देखेंगे। बात करें अगर रोजमेरी की तो आप देखेंगे की उनका कैरक्टर भी कुछ इसी तरह का हैं। रोजमेरी TNA में नॉकआउट चैंपियन भी रही हैं। हाल ही में 266 दिनों तक बेल्ट पर कब्जा जमाकर रखने वाली रोजमेरी ने बेल्ट गंवा दी। हम कहते हैं कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि दोनों विमेंस की गिमिक समान है।
माइकल कोल और जोश मैथ्यूज
माइकल कोल एक अहंकारी रिंग अनाउंसर के रुप में हैं जिन्होंने सबकी नाक में दम कर दिया, वह एक पूर्ण हील के रुप में बन गए जब वह अपने पॉडकास्ट पार्टर जैरी द किंग लॉलर के साथ फिउड कर बैठे और WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया पर रैसलिंग करते नज़र आए। कुछ इसी तरह जोश मैथ्यूज है जो कि एक अंहकारी रिंग अनाउंसर के रुप में है और माइकोल कोल की तरह उन्होंने भी सबकी नाक में दम कर रखा था, साथ ही उन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट पार्टनर के खिलाफ GFW के सबसे बड़े पीपीवी स्लैमवर्सरी पर फिउड की।
मेनकाइंड/केन और एबिस
एबिस GFW में लंबे समय तक काम करने वाले रैसलर के रुप में थे। TNA के शुरुआती दिनों में वह अपनी पहचान बनाने में लगे थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह अपने कैरक्टर को WWE से अलग पहचान नहीं दिला पाए। उनका पहनावा और स्वभाग बिल्कुल मेनकाइंड कैरक्टर से मिलता था, जिसे मिक फोली ने 1990 में काफी शानदार तरीके से निभाया था, लेकिन एबिस का कैरक्टर केन से लिया गया था। उनका मॉन्सटर लुक और मॉस्क केन की तरह ही था।
ब्रॉक लैसनर और लैश्ले
ब्रॉक लैसनर और लैश्ले को देखने के बाद अगर उनमे कोई अंतर नज़र आता है तो वह है सिर्फ उनका स्किन कलर, लेकिन इसके अलावा दोनों में कोई अंतर नहीं है। लैसनर जहां WWE में पार्ट टाइमर के रुप में है तो वहीं लैश्ले ने प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन के साथ अच्छी डील करते हुए दिखाई देते हैं। WWE से जाने के बाद लैश्ले बिल्कुल लैसनर की तरह हो गए, उन्होंने GFW ज्वाइन की और रोस्टर पर सबसे खतरनाक प्रतिभागी बन गए, जैसे लैसनर WWE में हैं। इसके बाद वह MMA में शामिल हुए जहां उन्होंने रिकॉर्ड 15 जीत हासिल की और वह भी सिर्फ 2 हार में, तो वहीं दूसरी ओर लैसनर ने UFC ज्वाइन की। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार