निकी क्रॉस और रोजमेरी
इसी एंट्री के लिए हम NXT की दुनिया में जा रहे हैं। निकी क्रॉस एरिक यंग सेनटी की एकमात्र मेंबर हैं। यह काफी निराश है कि उन्हें एक खतरनाक रैसलर के रुप में पेश किया गया। वह अपने रोल को काफी जिम्मेदारी से निभा रही हैं, उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही NXT विमेंस चैंपियन के रुप में देखेंगे। बात करें अगर रोजमेरी की तो आप देखेंगे की उनका कैरक्टर भी कुछ इसी तरह का हैं। रोजमेरी TNA में नॉकआउट चैंपियन भी रही हैं। हाल ही में 266 दिनों तक बेल्ट पर कब्जा जमाकर रखने वाली रोजमेरी ने बेल्ट गंवा दी। हम कहते हैं कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि दोनों विमेंस की गिमिक समान है।
Edited by Staff Editor