ब्रॉक लैसनर और लैश्ले
ब्रॉक लैसनर और लैश्ले को देखने के बाद अगर उनमे कोई अंतर नज़र आता है तो वह है सिर्फ उनका स्किन कलर, लेकिन इसके अलावा दोनों में कोई अंतर नहीं है। लैसनर जहां WWE में पार्ट टाइमर के रुप में है तो वहीं लैश्ले ने प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन के साथ अच्छी डील करते हुए दिखाई देते हैं। WWE से जाने के बाद लैश्ले बिल्कुल लैसनर की तरह हो गए, उन्होंने GFW ज्वाइन की और रोस्टर पर सबसे खतरनाक प्रतिभागी बन गए, जैसे लैसनर WWE में हैं। इसके बाद वह MMA में शामिल हुए जहां उन्होंने रिकॉर्ड 15 जीत हासिल की और वह भी सिर्फ 2 हार में, तो वहीं दूसरी ओर लैसनर ने UFC ज्वाइन की। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor