प्रो-रैसलिंग में कब बदलाव हो जाए इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। WWE में प्लान बदलने में जरा भी समय नहीं लगता है। हम कई मौकों पर देख चुके हैं कि WWE ने आखिर में चौंकाने वाले बदलाव किए है। कभी-कभी सुपरस्टार के चोटिल होने के बाद कंपनी को प्लान में बदलाव करना पड़ता है। इसके अलावा भी कई कारण होते हैं।
WWE ने रैसलनेनिया 34 के लिए पिछले कई दिनों में कई प्लान बनाए है, लेकिन इसकी संभावना अधिक है कि आखिर समय में WWE प्लान बदल कर सबको चौंका सकता है। इसी कड़ी में हम रैसलमेनिया 34 पर 5 सुपरस्टार्स और उनके संभावित बैकअप प्रतिद्वंदी के बारे में बात करने जा रहे हैं।
ट्रिपल एच: ब्रॉन स्ट्रोमैन
1 / 5
NEXT
Published 06 Mar 2018, 13:22 IST