5 फेमस सुपरस्टार्स जिनके लिए WWE ने दूसरे नाम सोचे हुए थे

1. TRIPLE H

WWE सुपरस्टार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है कि वो रिंग में अच्छे से परफॉम करें, ताकि वो ऑडियंस के सामने अपनी पर्सनैलिटी और कैरेक्टर के नाम से फैंस से जुड़ सकें। जैसे कि अगर "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन को रिंगमास्टर फोरेवर के नाम से जाना जाता, तो क्या वो इतनी ऊंचाई तक पहुंचते? बिल्कुल भी नहीं। वहीं अगर रॉक को पूरे करियर में रॉकी माविया के नाम से जाना जाता, तो क्या वो दिग्गज चहरा बन पाते? शायद हां भी और नहीं भी। इस ऑर्टिकल में हम आपको उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें कंपनी की क्रिएटिव टीम द्वारा रखे गए नाम से असल जिंदगी में जाना जाता है।

1. ट्रिपल एच का नाम रेजिनाल्ड ड्यूपॉन्ट हैम्सले होता

ट्रिपल एच नाम ही एक WWE सुपरस्टार के लिए कूल नहीं है उनके नाम की काफी लंबी लिस्ट है, जिसमें उन्हें "द गेम", "द किंग ऑफ किंग", "द सेरेब्रल असासिन" के नाम से उनके कैरेक्टर के लिए जाना जाता है। हालांकि उन्हें पहले सिर्फ ट्रिपल एच के नाम से ही नहीं जाना जाता था, 14 बार रहे WWE चैंपियन फ्रेंच एरिस्टोक्रेट थे, जिन्हे जीन-पॉल लेवेस्की के किरदार के रूप में जाना जाता है। इस किरदार की वजह से वो बेबीफेस का रूप भी नहीं ले पाए थे। दरअसल बुरे इंसान से अच्छे इंसान में बदलना काफी अासान है, विंस मैकमैहन चाहते थे कि अमेरिकन कैरेक्टर को नया नाम दिया जाए, जोकि जे.जे.डिल्लन द्वारा सुझाव किया गया कि WWE के एक्जिक्यूटिव को रेजिनाल्ड ड्यूपॉन्ट हैम्सले के नाम से जाना जाएगा। लेकिन वो नाम ज्यादा दिन तक नहीं चला, जिसके कारण क्रिएटिव टीम ने ट्रिपल एच के साथ एक नया नाम सोचा और आखिरी में हंटर हर्स्ट हैल्मस्ले ही उनका नाम तैय किया गया।

2. रोमन रेंस आज सिर्फ रोमन होते

Roman Reigns almost had no surname

रोमन रेंस के नाम में ज्यादा बड़े चेंज नहीं है, उन्हें रोमन के नाम से ही जाना जाता है। वहीं WWE ने भी रेंस का नाम बदलने की पूरी कोशिश की, जब उन्हें FCW डेवलपमेंट सिस्टम के दिनों में लीकी के नाम से जाना जाता था और उन्हें नए कैरेक्टर के साथ एक संभावित नाम से आने के लिए भी कहा गया था। दरअसल एक और FCW परफॉर्मर कैल्विन रेंस थे, जिन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। वहीं उसके बाद कोरी ग्रेव्स के दिमाग में आया कि रोमन का सरनेम रेंस रख देना चाहिए, जिसमें उस शब्द की स्पेलिंग चेंज हो, और उन्हें किंंग के रूप में रेंस ही कहा जाए।

3. ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉन स्टोमैन कहा जाता

Braun Strowman was originally called Braun Stowman

दरअसल लिस्ट में शामिल बाकी नाम उनके पसंदीदा नाम से बिल्कुल अलग है, वहीं 2014 के NXT डेब्यू में और अगस्त 2015 के मेन रोस्टर के डेब्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉन स्टोमैन कहा जाता था। इससे पहले उन्हें "ब्लैक शीप","मॉन्स्टर अमंग मैन" कहा जाता था, जब NXT लाइव में उनका मुकाबला चैड गेबल, डैश विल्डर और टाय डिलिंजर के साथ हुआ था, तब उन्हें स्टोमैन के सरनेम से बुलाया जाता था। हालांकि किसी वजह से विंस मैकमैहन को लगा कि स्ट्रोमैन से ज्यादा स्टोमैन सुनने में अच्छा लगा रहा है, तो बस उसी के बाद 2015 के मेन रोस्टर में वायट फैमिली के साथ जुड़ने से पहले ही उनका नाम बदल दिया गया।

4. स्टीव ऑस्टिन को फांग मैकफ्रॉस्ट कहा जाता

Steve Austin

"स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन WWE के सबसे बेहतरीन आइकॉनिक कैरेक्टर में से एक हैं, लेकिन 1990 के मिड में उनके करियर में कई मोड देखने को मिले। 1995 में कंपनी में डेब्यू करने के बाद से ऑस्टिन को असल में द रिंगमास्टर के नाम से जाना जाता है। वहीं "द आइसमैन" के शो से प्रभावित होकर उन्होंने अपना कैरेक्टर चेंज किया, जिसका नाम कोल्ड रखा। 2015 में उनकी वाइफ, जीनी क्लार्क ने कहा कि WWE ने उनके कई नाम रखे आइस डेगर, फॉन्ग मैकफ्रॉस्ट और चिली मैकफ्रीज। लेकिन क्लार्क के मुताबिक ऑस्टिन को बेहद ही बुरे नाम मिले हैं, जिन्होंने खुद उनके कैरेक्टर के हिसाब से नाम सोचना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्टोन कोल्ड हो गया।

5. बेली को डेविया कहा जाता

5. bayley

इंडिपेंडेंट रैसलिंग के फैंस को शायद बेली याद होंगी, जब वो प्री-WWE के दिनों में डेविया रोज़ के नाम के रूप में बिग टाइम रैसलिंग के प्रमोशन, शाइन और शिमर के लिए 2008 और 2012 के बीच लड़ती थीं। दरअसल जब भी कोई रैसलर कंपनी में शामिल होता है, तो उसे एक नए नाम के साथ आना होता है, वहीं कंपनी उन्हें डेविना के नाम से NXT में परफॉर्म करने की इज़ाजत नहीं दी गई। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने टॉक इज जैरिचो में बताया कि उन्हें बॉबी और जॉर्डन की तरह सिंगुलर नाम चाहिए और उन्हें सुपर गर्ली के जैसा कोई भी नाम नहीं चाहिए। तभी उन्हें 3 नामों का विकल्प दिया गया, पहला डेविया, जोकि उन्हें पसंद नहीं है। उससे पहले उन्हें अपना नाम बेली ही ठीक लगता था, लेकिन उसकी भी स्पेलिंग चेंज होकर, क्योंकि वो बे एरिया की रहने वाली हैं। लेखक- डेनी हार्ट, अनुवादक, मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications