2. रोमन रेंस आज सिर्फ रोमन होते
रोमन रेंस के नाम में ज्यादा बड़े चेंज नहीं है, उन्हें रोमन के नाम से ही जाना जाता है। वहीं WWE ने भी रेंस का नाम बदलने की पूरी कोशिश की, जब उन्हें FCW डेवलपमेंट सिस्टम के दिनों में लीकी के नाम से जाना जाता था और उन्हें नए कैरेक्टर के साथ एक संभावित नाम से आने के लिए भी कहा गया था। दरअसल एक और FCW परफॉर्मर कैल्विन रेंस थे, जिन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। वहीं उसके बाद कोरी ग्रेव्स के दिमाग में आया कि रोमन का सरनेम रेंस रख देना चाहिए, जिसमें उस शब्द की स्पेलिंग चेंज हो, और उन्हें किंंग के रूप में रेंस ही कहा जाए।
Edited by Staff Editor