3. ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉन स्टोमैन कहा जाता
दरअसल लिस्ट में शामिल बाकी नाम उनके पसंदीदा नाम से बिल्कुल अलग है, वहीं 2014 के NXT डेब्यू में और अगस्त 2015 के मेन रोस्टर के डेब्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉन स्टोमैन कहा जाता था। इससे पहले उन्हें "ब्लैक शीप","मॉन्स्टर अमंग मैन" कहा जाता था, जब NXT लाइव में उनका मुकाबला चैड गेबल, डैश विल्डर और टाय डिलिंजर के साथ हुआ था, तब उन्हें स्टोमैन के सरनेम से बुलाया जाता था। हालांकि किसी वजह से विंस मैकमैहन को लगा कि स्ट्रोमैन से ज्यादा स्टोमैन सुनने में अच्छा लगा रहा है, तो बस उसी के बाद 2015 के मेन रोस्टर में वायट फैमिली के साथ जुड़ने से पहले ही उनका नाम बदल दिया गया।
Edited by Staff Editor