4. स्टीव ऑस्टिन को फांग मैकफ्रॉस्ट कहा जाता
"स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन WWE के सबसे बेहतरीन आइकॉनिक कैरेक्टर में से एक हैं, लेकिन 1990 के मिड में उनके करियर में कई मोड देखने को मिले। 1995 में कंपनी में डेब्यू करने के बाद से ऑस्टिन को असल में द रिंगमास्टर के नाम से जाना जाता है। वहीं "द आइसमैन" के शो से प्रभावित होकर उन्होंने अपना कैरेक्टर चेंज किया, जिसका नाम कोल्ड रखा। 2015 में उनकी वाइफ, जीनी क्लार्क ने कहा कि WWE ने उनके कई नाम रखे आइस डेगर, फॉन्ग मैकफ्रॉस्ट और चिली मैकफ्रीज। लेकिन क्लार्क के मुताबिक ऑस्टिन को बेहद ही बुरे नाम मिले हैं, जिन्होंने खुद उनके कैरेक्टर के हिसाब से नाम सोचना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्टोन कोल्ड हो गया।
Edited by Staff Editor