WWE सुपरस्टार्स इस ग्रह पर सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले लोगों में से एक हैं। वे साल में लगभग 300 दिन अपने परिवार से दूर रहते हैं। अक्सर उनकी छुट्टियों का समय भी रिंग में ही बीत जाता है। हालांकि इससे उनको फायदा भी होता है, इसके लिए उनको पैसा भी ज्यादा मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है आपके ये चहेते सुपरस्टार्स इस पेचैक से क्या करते हैं। आइए जानते हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में कि उन्होने अपनी अपनी कमाई से क्या ख़रीदा।
#5 हीथ स्लेटर ने एक बड़ा टीवी खरीदा
हीथ स्लेटर के पास पालने के लिए बच्चे हैं (ये उनकी फेमस पंच लाइन है), तो उन्होने अपना पहला पेचैक का इस्तेमाल पूरे परिवार को ध्यान रखते हुए किया। कम्पनी से मिले पहले पेचैक से उन्होने एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदा। हीथ ने एक WWE यूट्यूब वीडियो में कहा कि उन्होने अपने पहले पेचैक से एक 70 इंच का टीवी खरीदा और वे इसे भूल नहीं सकते।
#4 जैक रायडर ने रैसलिंग फिगर्स खरीदे
जैक रायडर ने वास्तव में रैसलिंग फिगर्स ख़रीदे। इसके अलावा वे और क्या खरीद सकते थे ? अगस्त 2017 में फुल्ली पॉज़ेबल पोडकास्ट पर जैक ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से LJN कलेक्शन (80 के दशक के रैसलर्स के एक्शन फिगर्स) और एक कम्पलीट लूज हास्ब्रो (90 के दशक के रैसलर्स के एक्शन फिगर्स) कलेक्शन लिया था। ऐसा करने वाले वे अकेले नहीं हैं बल्कि उनके पुराने साथी कर्ट हॉकिंस को भी इसे इकट्ठा करने का सौक था।
# 3 एंजो अमोरे ने स्नीकर्स खरीदे
जनवरी 2018 में एंजो अमोरे ने WWE नेटवर्क शो स्ट्रेट टू द सोर्स में कोरी ग्रेव्स को बताया कि वे इतने धनी हैं कि उन्होने कभी भी एक जूते को दोबारा नहीं पहना। अमोरे ने अपने पहले पेचैक से शानदार फुटवियर खरीदा और उनके लिए यह कोई ताज्जुब की बात नहीं थी। मार्च 2017 में स्नीकर शॉपिंग के दौरान उन्होने कॉम्प्लेक्स को बताया कि जब मैने अपना बैंक अकाउंट देखा तो मुझे लगा कि इससे एक जूता खरीद सकता हूँ।
# 2 बैड न्यूज़ बैरेट ने एक स्पीडबोट खरीदी
नैक्सस के पूर्व लीडर बैरेट को हम बैड न्यूज़ बैरेट और किंग बैरेट के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने कम्पनी के यूट्यूब वीडिय में बताया कि उन्होने अपने पहले पेचैक से स्पीडबोट खरीदा थी। जिस तरह से उन्होंने बताया यह मजाक लग रहा था लेकिन मेन रोस्टर में उन्होने सिर्फ पांच महीने के भीतर पांच पे-पर-व्यू इवेंट जीते तो यह सच भी हो सकता है।
# 1 जॉन सीना ने 1989 मॉडल रैंगलर जीप खरीदा
जॉन सीना को कार बहुत पसंद हैं। सीना ने रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं लेकिन वे कार से इतना प्यार करते हैं कि चैंपियनशिप से भी ज्यादा कार उनके पास हैं। सीना ने बैला ट्विन्स के यूटयूब चैनल ‘ऑटो गीक’ सीरीज़ पर अपनी पसंदीदा गाड़ियां चलाकर उनकी कहानी के बारे में बताया हुआ है। इस शो के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने बताया कि भले ही उनका पहले कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा पैसा नही मिला लेकिन उन्होने इससे 1989 मॉडल रैंगलर जीप खरीदा। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर