# 2 बैड न्यूज़ बैरेट ने एक स्पीडबोट खरीदी
नैक्सस के पूर्व लीडर बैरेट को हम बैड न्यूज़ बैरेट और किंग बैरेट के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने कम्पनी के यूट्यूब वीडिय में बताया कि उन्होने अपने पहले पेचैक से स्पीडबोट खरीदा थी। जिस तरह से उन्होंने बताया यह मजाक लग रहा था लेकिन मेन रोस्टर में उन्होने सिर्फ पांच महीने के भीतर पांच पे-पर-व्यू इवेंट जीते तो यह सच भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor