5 WWE सुपरस्टार्स जो मौजूदा कमेंटेटर्स से अच्छी कमेंट्री कर सकते हैं

कमेंटेटर्स किसी भी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में एक अहंम भूमिका निभाते है। टीवी दर्शकों को मैच का मौजूदा हाल और उनकी दिलचस्पी मैच में लगवाए रखना एक कमेंटेटर का ही काम होता है। WWE के पास भी एक ऐसी ही कमेंट्री टीम है, जो बिल्कुल वैसा ही कम करती है। रॉ जैसे 3 घंटे के शो को बिना कमेंट्री के देखना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल हो जाएगा, इसलिए कमेंटेटर्स का काम वहीं बढ़ जाता है और वो उस मैच के दौरान थोड़ा ह्यूमर दाल कर मैच में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखते हैं। हालांकि WWE में जिम रॉस और उनके साथ जैरी द किंग लॉलर और पॉल हेमन की कमी बहुत ज्यादा खल रही हैं, लेकिन कोरी ग्रेवेस के आने से कुछ उम्मीद जरूर जगी है। आइये नज़र डालते है उन 5 सुपरस्टार्स पर जो मौजूदा कमेंटेटर्स टीम से अच्छी कमेंट्री कर सकते हैं। केविन ओवंस Kevin_Owens_bio एक ऐसा सुपरस्टार, जो निश्चित ही एक शानदार कमेंटेटर बन सकता है और उसका नाम है केविन ओवंस। ओवंस माइक के साथ इतना अच्छे करते है कि उन्हें दूसरा MVP भी कहा जाता है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में माइकल कोल और ब्रायन सैक्सटन को बूढ़ा भी कह दिया था, उनके बोलने का अंदाज़ अलग ही है। वो कम शब्दों में ज्यादा बात बोल जाते है। वो काफी एंटरटेनिंग भी है और अगर मौजूदा समय में केविन ओवंस से अच्छा माइक पर न्यू एरा का कोई दूसरा रैसलर नहीं हैं। डीन एम्ब्रोज़ Dean_Ambrose_bio एम्ब्रोज़ को इस इंडस्ट्री में सबसे अच्छा बोलने वाला कहा जाता है। उनकी यह काबिलियत उनके इंडी करियर से ही शुरू हुई थी और उन्होंने इसको WWE में भी आगे बढ़ाया है। उन्हें इस बात का श्रेय NXT में मिला था। WWE में डैब्यू करने के बाद वो कई बार कमेंट्री करते नज़र आ चुके हैं। जब वो यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन थे और यहाँ तक की जब वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन थे, तब भी कमेंट्री करते नज़र आए। कमेंट्री करते हुए उनका शानदार पल तब आया, जब वो शील्ड का हिस्सा थे। वो मज़ाकिया थे, लेकिन पॉइंट की बात करते थे। सीएम पंक 6749934 भले ही अब वो एक रैसलर न हो, लेकिन वो एक शानदार रैसलर रह चुके है। 2010-11 के समय जब वो अपनी चोट से उभर रहे थे, तब उन्हें कमेंट्री करने की इजाजत मिली हुई थी और उन्होंने कई समय तक यह ज़िम्मेदारी निभाई। यह एक अच्छा आइडिया था, क्योंकि सीएम पंक की माइक के साथ काबिलियत तो हम सब जानते ही है और उन्हें टीवी पर सुनना और भी अच्छा था। वो रिंग के पास को माहौल को काफी एंटरटेनिंग बना देते थे, खासकर जॉन सीना पर मज़ाक बनाकर। जब वो अपनी चोट से उभर गए, तब हमने पंक को सीना के लंबी दुश्मनी में देखा। उसके बाद उन्हें कमेंट्री करते कम ही देखा गया। हालांकि वो एक अच्छे कमेंटेटर थे। रुसेव 20160624_vidthumb_bg_rusev--db2668896371dad55a32ffe7ca779210 रुसेव एक अद्भुत किरदार है, या कह सकते है कि वो अपना किरदार बड़ा अच्छा निभाते हैं। वो और लाना माइक के साथ शानदार हैं। उनके ट्विटर को देखा जाए, तो इस बात की पुष्टि भी हो जाती है। अगर उनको पढ़ा जाए, तो निश्चित ही आपको हसी जरूर आएगी। उनके मज़ाकिया अंदाज़ को डॉल्फ जिगलर के साथ हुई इनकी दुश्मनी के सामने काफी हद तक बर्बाद ही किया गया, लेकिन अब उन्हें अच्छा पुश मिल रहा हैं। रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी में वो अमेरिका के बारे में फालतू ज़रूर बोलेंगे और इस बीच वो रिंग के बाहर कमेंट्री भी करेंगे, तो उन्हें सुनना बड़ा रोचक रहेगा। द मिज 006_SD_04262016dg_0125--6d3713ab5c5e4c62e9e3254c7cb9e733 ऐसी कोई चीज है जो मिज नहीं कर सकते? निश्चित ही WWE में मिज जैसे कम ही सुपरस्टार आए, जोकि स्पोर्टिंग रोल इतना अच्छे से निभा सके। मिज किसी भी दुश्मनी, मैच या फिर किसी भी सेगमेंट को काफी यादगार बना सकते हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स और क्रिस जेरिको की दुश्मनी को काफी यादगार बना दिया था। अभी वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन है और जब तक उन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिलती, तो उन्होंने अपने ही दम पर इसे खास बना दिया। उन्हें कई बार कमेंट्री करते देखा गया है और माइक के साथ उनका काम शानदार है, लेकिन अभी उन्हें और आगे जाना है। लेखक - रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता