Ad
भले ही अब वो एक रैसलर न हो, लेकिन वो एक शानदार रैसलर रह चुके है। 2010-11 के समय जब वो अपनी चोट से उभर रहे थे, तब उन्हें कमेंट्री करने की इजाजत मिली हुई थी और उन्होंने कई समय तक यह ज़िम्मेदारी निभाई। यह एक अच्छा आइडिया था, क्योंकि सीएम पंक की माइक के साथ काबिलियत तो हम सब जानते ही है और उन्हें टीवी पर सुनना और भी अच्छा था। वो रिंग के पास को माहौल को काफी एंटरटेनिंग बना देते थे, खासकर जॉन सीना पर मज़ाक बनाकर। जब वो अपनी चोट से उभर गए, तब हमने पंक को सीना के लंबी दुश्मनी में देखा। उसके बाद उन्हें कमेंट्री करते कम ही देखा गया। हालांकि वो एक अच्छे कमेंटेटर थे।
Edited by Staff Editor