Ad
ऐसी कोई चीज है जो मिज नहीं कर सकते? निश्चित ही WWE में मिज जैसे कम ही सुपरस्टार आए, जोकि स्पोर्टिंग रोल इतना अच्छे से निभा सके। मिज किसी भी दुश्मनी, मैच या फिर किसी भी सेगमेंट को काफी यादगार बना सकते हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स और क्रिस जेरिको की दुश्मनी को काफी यादगार बना दिया था। अभी वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन है और जब तक उन्हें कोई अच्छी कहानी नहीं मिलती, तो उन्होंने अपने ही दम पर इसे खास बना दिया। उन्हें कई बार कमेंट्री करते देखा गया है और माइक के साथ उनका काम शानदार है, लेकिन अभी उन्हें और आगे जाना है। लेखक - रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor