5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनौती दी है

WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनौती दी है
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनौती दी है

#4 शेमस ने वेन रूनी को चैलेंज किया

Ad
Ad

नवंबर 2015 में वेन रूनी ने मैच के दौरान वेड बैरेट को उस समय थप्पड़ जड़ दिया था जब बैरेट उनसे रिंगसाइड बहस करने लगे थे। उसके बाद ऐसे आसार थे कि इन दोनों के बीच में एक मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उससे उलट शेमस ने WrestleMania रिवेंज टूर के समय रूनी को चैलेंज कर दिया।

ये मैच अबतक तो नहीं हुआ है लेकिन ये जब भी होगा उस समय इसे फैंस से खासा प्यार और समर्थन मिलेगा। इन दोनों के पास हुनर है लेकिन शेमस चूँकि इस समय चोटिल हो गए हैं तो ये देखना होगा कि क्या वो लड़ाई हाल फिलहाल में होगी या उसमें समय लगेगा। इस मैच को सभी पसंद करेंगे।

#3 ड्रू मैकइंटायर ने एंडी मुर्रे को चैलेंज कर दिया

Ad

एंडी मुर्रे टेनिस लेजेंड हैं लेकिन वो रेसलिंग के भी फैन रहे हैं और वो इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें रेसलिंग करना और देखना कितना पसंद है। ऐसी स्थिति में ड्रू ने उन्हें चैलेंज करके फैंस को खासा उत्साहित कर दिया है। ये बात अलग है कि एंडी ने अबतक इसका कोई भी जवाब नहीं दिया है।

उम्र के इस पड़ाव में इन दोनों का आमने सामने होना कोई अच्छी बात तो नहीं है लेकिन अगर फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हैं और दोनों लोगों को लड़ने में कोई परेशानी नहीं है तो विंस मैकमैहन ऐसे मौके को नहीं छोड़ने वाले हैं। अब ये मैच होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी क्योंकि दोनों अलग अलग कार्यों में व्यस्त हैं।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications