5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चैंपियनशिप मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी लड़ना जारी रखा 

फिन बैलर
फिन बैलर

2- WWE सुपरस्टार जॉन सीना

जॉन सीना ने 27 जुलाई 2015 को WWE RAW के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंंस का घुटना लगने की वजह से सीना की नाक टूट गई। हालांकि, इसके बावजूद भी सीना ने मैच लड़ना जारी रखा और द आर्किटेक्ट को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में भी सफल रहे थे।

जॉन सीना अपनी इस चोट से काफी जल्दी उबर गए और इसके बाद कुछ हफ्तों बाद वह समरस्लैम में रॉलिंंस के खिलाफ एक बार फिर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

1- फिन बैलर

फिन बैलर
फिन बैलर

फिन बैलर भले ही दूसरे WWE सुपरस्टार्स से कद में काफी छोटे हो लेकिन वह काफी ताकतवर हैं। आपको बता दें, बैलर अपने करियर में दो चैंपियनशिप मैचों के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन वह दोनों ही बार मैच जीतने में कामयाब रहे। फिन बैलर पहली बार समरस्लैम 2016 में चोटिल हुए थे जहां वह सैथ राॅलिंस को हराते हुए सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, हालांकि, चोटिल होने की वजह से एक दिन बाद ही उन्होंने अपना टाइटल छोड़ दिया।

इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए NXT टेकओवर 31 में काइल ओ'राइली का घुटना लगने की वजह से बैलर का जबड़ा टूट गया लेकिन यह चीज बैलर को मैच जीतने से रोक नही पाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now