कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कई बड़े सुपरस्टार्स को WWE ने अपनी स्किल्स में सुधार करने के लिए परफॉरमेंस सेंटर में भेजने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन कई रेसलर्स की स्किल्स से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं।इस लिस्ट में कीथ ली, एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड ओमोस, ओटिस, रेट्रीब्यूशन के मेंबर मेस, RAW Underground के स्टार रहे डब्बा काटो जैसे बड़े नाम शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस लिस्ट में और भी कुछ नामों को जोड़ा जा सकता है।https://t.co/1GBX1xS0fY— SK Wrestling (@SKWrestling_) December 11, 2020खासतौर पर कीथ ली को परफॉरमेंस सेंटर में भेजे जाने की खबर से फैंस काफी नाराज हैं। लेकिन ये इस बात को भी दर्शाता है कि विंस मैकमैहन कठिन फैसले लेने से घबराते नहीं हैं। तो आइए जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें भविष्य में परफॉरमेंस सेंटर में भेजा जा सकता है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इन रिंग अनाउंसर्स को डेट कियापूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बिली केबिली के पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रही हैं लेकिन द आइकॉनिक्स के टूटने के बाद उनका करियर जैसे अधर में लटक चुका है। इन दिनों SmackDown में भी उन्हें कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हो रही है।हाल ही में संकेत मिले कि उन्हें एडम पीयर्स की असिस्टेंट बनाया जा सकता है। लेकिन WWE के हालिया शो में इस संबंध में कोई सैगमेंट देखने को नहीं मिला, इस बीच वो द रायट स्क्वाड के खिलाफ गलतियों से भरे मैच का भी हिस्सा रहीं।Tonight didn’t go as planned... BUT I’m definitely adding this to the resume:- former tag team partner of the #BOAT @NatbyNature 👏 pic.twitter.com/PZilBBJ2qZ— Billie Kay (@BillieKayWWE) December 12, 2020बिली अभी तक कई बेहतरीन मैचों का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से उन्हें परफॉरमेंस सेंटर में भेजना ही सही फैसला होगा, जहां वो अपनी स्किल्स में सुधार कर वापसी करें।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका फैंस पर बुरी तरह गुस्सा फूटाइस समय WWE रोस्टर में एक छोटे पुश के लिए भी सुपरस्टार्स के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई प्रो रेसलिंग सुपरस्टार को यहां पुश मिलने की संभावनाएं बेहद कम हैं।ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग कपल्स जो WWE और AEW में अलग-अलग काम कर रहे हैं