WWE रॉ के हालिया एपिसोड में अली को रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने लाया गया था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अली को इस किरदार में देख अधिकतर फैंस चौंक उठे थे। खैर अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है, फिर भी सवाल उठने लाज़िमी हैं कि क्या WWE का अली को रेट्रीब्यूशन का लीडर बनाने का फैसला सही है।ये भी पढ़ें: WWE रॉ में सैथ रॉलिंस vs मर्फी की दुश्मनी के 3 संभावित अंतहम अली की प्रतिभा पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। उनकी इन रिंग स्किल्स शानदार हैं और अच्छे प्रोमो देना भी जानते हैं। लेकिन WWE रोस्टर बड़े और अनुभवी स्टार्स से भरा हुआ है, इसलिए क्या किसी अन्य सुपरस्टार को ये भूमिका नहीं सौंपी जानी चाहिए थी।Is NXT going to be involved in the WWE Draft? Triple H says he doesn’t know if it will. He knows the Draft is coming, we all have to “stay tuned … wait and see.”— Andrea Hangst (@FBALL_Andrea) September 30, 2020अली को अधिकांश मौकों पर बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया था। फिर एक ही झटके में उनका इतने बड़े हील फैक्शन का लीडर बनना, काफी लोगों को पच नहीं रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो रेट्रीब्यूशन के लीडर के तौर पर अली से बेहतर साबित हो सकते थे।WWE NXT के हेड होने के नाते ट्रिपल एच को बनना चाहिए था रेट्रीब्यूशन का लीडर#TheGame sets the stage for #NXTTakeover 31!Don't miss an exclusive interview with @TripleH this Sunday at 2 pm ET. https://t.co/Ptv2HIk0qI— WWE NXT (@WWENXT) October 2, 2020बहुत से लोगों का मानना है कि विंस मैकमैहन की रणनीतियां दिशा से भटकती नजर आ रही हैं, वहीं ट्रिपल एच की निगरानी में NXT बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। रेट्रीब्यूशन में NXT सुपरस्टार्स शामिल हैं, इसलिए क्या उस व्यक्ति को इस ग्रुप का लीडर नहीं बनाया जाना चाहिए था जो NXT को लीड करता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को ड्राफ्ट 2020 में नहीं करनी चाहिएखैर फिलहाल WWE ऐसा करने में नाकाम रही है, लेकिन आने वाले हफ्तों या कुछ महीनों में ट्रिपल एच को इस फैक्शन से जोड़े जाने के संकेत सामने आने चाहिए। द गेम और रेट्रीब्यूशन की जुगलबंदी इस ग्रुप को कंपनी की सबसे बड़ी हील टीम बना सकती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ना चाहते हुए भी हारना पड़ा