5 WWE Superstars जो WrestleMania 41 से पहले अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं

WWE WrestleMania 41 से पहले नए चैंपियन मिल सकते हैं (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 से पहले मिलेंगे नए चैंपियंस? (Photos: WWE.com)

New Champions ahead WrestleMania 41: WWE फैंस रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को लेकर उत्साहित हैं। इसमें जे उसो (Jey Uso) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। वहीं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। इसके साथ ही शार्लेट फ्लेयर का सामना WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन से होगा। वैसे इस समय ऐसे कई चैंपियंस हैं जो इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले अपना टाइटल हार सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन मौजूदा चैंपियंस के बारे में बताने वाले हैं जो WrestleMania 41 से पहले अपना टाइटल हार सकते हैं।

Ad

#3 द वॉर रेडर्स WWE WrestleMania 41 से पहले वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हार सकते हैं

youtube-cover
Ad

द वॉर रेडर्स ने 16 दिसंबर 2024 को हुए Raw एपिसोड में द जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। वह इसको 27 जनवरी 2025 को डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी के खिलाफ रिटेन करने में कामयाब हुए थे। उसके बाद उन्होंने इसको अमेरिकन मेड के क्रीड ब्रदर्स के खिलाफ 10 फरवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में रिटेन किया था। अब ऐसा संभव है कि क्रीड ब्रदर्स आने वाले समय में द वॉर रेडर्स को फिर से टाइटल के लिए चैलेंज करेंगेl और आखिरकार इसे जीतने में कामयाब होंगे। कंपनी फैंस को WrestleMania 41 के सफर में चौंकाने के लिए ऐसा कर सकती है।

#2 WWE Raw के 24 फरवरी 2025 को होने वाले एपिसोड में बियांका ब्लेयर और नेओमी अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार सकती हैं

Ad

बियांका ब्लेयर और नेओमी विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। 1 मार्च 2025 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले 24 फरवरी 2025 को होने वाले Raw एपिसोड में बियांका और उनकी टैग टीम पार्टनर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन एवं राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगीं। पूर्व Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन जब लिव और राकेल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी तो वह उसको हार सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्टोरी के जरिए कंपनी WrestleMania 41 में एक जबरदस्त मैच बुक कर सकती है।

#1 यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा अपना टाइटल WWE WrestleMania 41 से पहले हार सकते हैं

Survivor Series WarGames 2024 में शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। अब इसके बाद से ही नाकामुरा का प्रदर्शन बेहद बेकार रहा है। वह ना तो किरदार के मामले में कुछ अच्छा कर रहे हैं और ना ही किसी और को ही इस टाइटल के लिए कोई खास मौका दे रहे हैं। ऐसे में कंपनी नाइट को ही दोबारा टाइटल जीतने का मौका दे सकती है। यह इसलिए क्योंकि अब भी द मेगास्टार और शिंस्के के बीच स्टोरी चल रही है। WrestleMania 41 से पहले पूर्व चैंपियन को मौका देकर ना सिर्फ WWE इस टाइटल को बचा लेगी, बल्कि शिंस्के को भी किसी भी तरह के खराब किरदार से उबरने का मौका देगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications