WWE के पहले 6 महीनों में कई धमाकेदार इवेंट्स और कई यादगार मुकाबले देखे गए। अब साल के आखिरी 6 महीनों से भी फैंस को एक्शन से भरपूर इवेंट्स के होने की उम्मीद होगी। हाल ही में Wrestle Votes की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE इस साल King of the Ring टूर्नामेंट की वापसी करवा सकती है।Hearing WWE is potentially looking at more ‘themed’ live shows upon returning to the road. Old School RAW, KOTR tourney, Viewers Choice ala Cyber Sunday all possible for late 2021, early 2022.— WrestleVotes (@WrestleVotes) June 17, 2021किंग कॉर्बिन (King Corbin) साल 2019 में King of the Ring टूर्नामेंट विजेता बने थे और इन दिनों शिंस्के नाकामुरा उनके क्राउन को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। इस स्टोरीलाइन से उम्मीद बढ़ चली है कि इस साल वाकई में इस टूर्नामेंट की वापसी हो सकती है।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो Hell in a Cell पीपीवी में जरूर होनी चाहिएकॉर्बिन को क्राउन जीतने के बाद भी कोई खास फायदा नहीं मिला है, इसलिए इस साल अगर टूर्नामेंट की वापसी हुई तो WWE को इसमें कुछ नई चीजों को जोड़ना होगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जोे King of the Ring टूर्नामेंट के विजेता बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से आपको WWE Hell in a Cell पीपीवी को जरूर देखना चाहिएWWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स इस टूर्नामेंट को जीतने की इच्छा जाहिर कर चुके हैंGive me a tournament....#KOTR (not knights of the old republic but we can play afterwards) pic.twitter.com/xV5jZeIfP2— Austin #Creed4G4 - Future King of The Ring (@AustinCreedWins) June 17, 2021इस लिस्ट में सबसे पहला नाम द न्यू डे के मेंबर ज़ेवियर वुड्स का है, जिन्हें King of the Ring टूर्नामेंट बहुत पसंद है। 2019 में WWE द्वारा टूर्नामेंट में शामिल ना किए जाने से वुड्स बहुत निराश थे। वो कई बार क्राउन के लिए फाइट करने की बात कह चुके हैं।अगर WWE उन्हें टूर्नामेंट जीत के लिए बुक करती है तो उससे पहले उन्हें सिंगल्स पुश मिलना जरूरी है। एक तरफ कोफी किंग्सटन पहले ही WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं, इन दिनों बिग ई को सिंगल्स पुश मिल रहा है। जाहिर तौर पर वुड्स भी भविष्य में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में सफलता प्राप्त करने के हकदार हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell पीपीवी में हार से भी फायदा होगाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!