रैसलमेनिया 34 एक ऐसी जगह है जहाँ पर WWE की स्टोरीलाइन्स खत्म होती है। कभी-कभी हमें रैसलमेनिया के बाद NXT सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर में डैब्यू देखने को मिलता है। काफी सारे सुपरस्टार रॉ ब्रांड पर तो कई स्मैकडाउन पर है। कई बार 5 घंटे की वीकली प्रोग्रामिंग से सभी सुपरस्टार को सही स्टोरीलाइन में नहीं डाला जा सकता। इस समय WWE में काफी सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें किसी भी स्टोरीलाइन में नही डाला गया है। आईये जानें 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत है।
#1 माइक कनेलिस 
माइक कनेलिस WWE के अंदर अपनी पत्नी मारिया केनेलिस के साथ आएं थे। समय सही नहीं था जब वह WWE में आए थे जैसा की उन्हें मारिया के लवर का किरदार निभाने को दिया गया था। उसके कुछ समय बाद ही मारिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी और वह TV से गायब हो गई।
कनेलिस ने कभी NXT में काम नहीं किया लेकिन उन्होंने NXT और मौजूदा WWE रैेसलर्स के साथ रिंग को ऑफ ऑनर के दौरान काम किया है।
1 / 5
NEXT
Published 25 Apr 2018, 10:49 IST