#5 एलिसा फॉक्स
Ad
एलिसा फॉक्स WWE की पहली और अकेली अफ्रीकन-अमेरिकन डीवाज़ चैंपियन हैं। इन्होंने एक बेबीफेस और हील का किरदार काफी बार निभाया है। फॉक्स ने वो सभी चीज़े की हैं जो कि एक फीमेल सुपरस्टार को करनी चहिए। रॉयल रम्बल मैच की तैयारी करने के दौरान एलिसा चोटिल हो गयीं जिसके बाद इन्हें रॉयल रम्बल और मिक्स्ड मैच चैलेंज से भी बाहर करदिया गया था। अबतक साल 2018 इनके लिए इतना अच्छा नही रहा और अब लगता है कि चीज़े इनके लिए अच्छी होने वाली हैं। फॉक्स काफी कुछ जानतीं हैं र वो कम एक्सपेरिएंस वाले रैसलर्स को काफी कुछ सीखा भी सकती हैं। लेखक- डैरेन पैेल्ट्रॉविट्ज़ अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor