WWE एवं रेसलिंग जगत में जॉन सीना (John Cena) एक बड़ा नाम हैं। वो भले ही अब रिंग में कम आ रहे हों लेकिन एक्शन के मामले में वो आज भी काफी अच्छे हैं। उनका काम उन्हें एक लेजेंड के योग्य बनाता है। WWE का चेहरा होने के कारण ऐसे बेहद कम लोग हैं जो सीना को हरा सके हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएजॉन ने पिछले एक दशक में कई मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें काफी कम लोग ही हरा सके हैं। ऐसे में आइए एक नजर ड़ालते हैं 2017 से उनके सफर पर और ये जानने का प्रयास करते हैं कि ऐसे कौन से रेसलर्स हैं जो इन्हें पिछले कुछ सालों में हराने में कामयाब हुए हैं। क्या ऐसे सुपरस्टार्स हैं या ये महज एक अफवाह है? आइए जानते हैं।#5 WWE WrestleMania 36 के दूसरे दिन द फीन्ड ने जॉन सीना को हराया थाOne year ago today the Fiend and John Cena began their rivalry in the buildup to WrestleMania. Personally my favourite Fiend rivalry, this was just fantastic. pic.twitter.com/Xo11SWRLwk— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) February 28, 2021रेसलिंग जगत में जॉन सीना का नाम काफी बड़ा है और यही बात द फीन्ड के बारे में भी कही जा सकती है। द फीन्ड एक ऐसे रेसलर हैं जो काफी अच्छा काम करते हैं और WrestleMania 36 के दूसरे दिन इनका मुकाबला जॉन सीना से एक फायरफ्लाई फनहॉउस मैच में हो रहा था जो काफी एंटरटेनिंग था।ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार ने बताया किन रेसलर्स को कर रहे हैं सबसे ज्यादा मिसये बात और है कि इस मैच का नतीजा जॉन सीना के पक्ष में नहीं आया पर इस मैच को द फीन्ड की सफलता के तौर पर देखा जाना चाहिए। उन्होंने जिस तरह से मैच को प्रदर्शित किया और जो एक्शन किया वो काफी लाजवाब था। फैंस द फीन्ड की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं जो इस साल के WrestleMania में आखिरी बार नजर आए थे।ये भी पढ़ें: WWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने बताया वो कौन से दो ड्रीम मैच लड़ना चाहते थेJohn Cena's win/loss record... Almost a 80% win percentage pic.twitter.com/N1KfXZtd47— Wrestle Kliq (@WrestleKliq) June 23, 2016WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।