WWE में हर सुपरस्टार का चैंपियन बनने तक का सफर इतना आसान नहीं होता है और हर सुपरस्टार को चैंपियन बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करती पड़ती है। यही नहीं किसी रेसलर को चैंपियनशिप मैच में लड़ने के लिए उस रेसलर के पास बैकस्टेज टीम का साथ, फैंस के साथ अच्छा कनेक्शन और बेहतरीन इन-रिंग टैलेंट की जरूरत पड़ती है़। हालांकि हर डिजर्विंग सुपरस्टार WWE में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाता है क्योंकि किसी भी सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियन बनाना WWE के हाथों में होता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा कि वो पिता बन चुके हैंजैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों में WWE में कई चैंपियंस देखने को मिले हैं, इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलना चाहिए लेकिन यह कहना मुश्किल होगा कि इन सभी सुपरस्टार्स को दोबारा कब वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है।5.किंग कॉर्बिन- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचSteel Cage Match: #RomanReigns vs. #KingCorbin pic.twitter.com/FUyKBmcySF— AOP (@AkamAop) February 27, 2020लगातार कई हार से किंग कॉर्बिन का मोमेंटम खोने लगा है लेकिन वह अभी भी WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। यह बात किसी से नहीं छुपी है कि फैंस किंग कॉर्बिन से काफी ज्यादा नफरत करते हैं और यही कारण है कि किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड करने के बाद ही रोमन रेंस से नफरत करने वाले फैंस रोमन के साथ आ गए थे। इसी प्रकार अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी किंग कॉर्बिन से फ्यूड करते हैं तो एक बेबीफेस के रूप में उन्हें काफी फायदा हो सकता है।किंग कॉर्बिन शायद कभी भी टॉप सुपरस्टार न बन पाए लेकिन हील सुपरस्टार के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है इसलिए उन्हें एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन मैच में लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए।