स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड में सभी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। ऐज ने अपनी धमाकेदार वापसी की और रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया। अब मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में दोनों के बीच मैच देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania 37) के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ऐज एक ही मैच का हिस्सा थे।Admit it. You never saw this return coming. #SmackDown @EdgeRatedR @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/NJI4hRmT3I— WWE (@WWE) June 28, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के साथ हुआ था काफी बुरा हादसा, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच के दौरान टूट गई थी नाकइस मुकाबले में रेंस ने डेनियल ब्रायन और ऐज दोनों को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। कई लोग ऐज की वापसी से खुश दिखाई दिए लेकिन इस समय SmackDown में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो इस दिग्गज के पहले यूनिवर्सल टाइटल मैच पाना डिजर्व करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें ऐज के बजाय रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए था।4- WWE सुपरस्टार बिग ईBig E vs Roman Reigns Speaking it into existence https://t.co/ISjyl2eNsj— Heather Danielle 👑💋 (@HeatherReigns17) June 26, 2021बिग ई ने SmackDown में अब तक शानदार काम किया है। इस सुपरस्टार ने न्यू डे से अलग होने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और WrestleMania 37 में अपने टाइटल को इंटरफेरेंस की वजह से हारा था। उन्हें अबतक शानदार तरीके से बुक किया गया है और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया है।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिनका कभी Roman Reigns से सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिलाऐसे में उन्हें जरूर मौका दिया जाना चाहिए। Raw में उनके टैग टीम साथी कोफी किंग्सटन को WWE टाइटल मैच मिल रहा है। ऐसे में अगर उसी इवेंट में बिग ई को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता तो यह एक जबरदस्त चीज़ रहती। देखा जाए तो उन्हें इस इवेंट में उन्हें बड़े मैच का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने अपने सिंगल्स करियर में अबतक निराश नहीं किया है और वो पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच डिजर्व करते थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।