केविन ओवन्स के थीम सॉन्ग को इस समय सबसे कम आँका गया है। हालांकि इसमें केवल गिटार बजता है लेकिन इसके साथ साथ इसमें भावनाएं भी जुडी है। KO को हम केवल प्राइजफाइटर के रूप में भी जानते हैं। अभी मौजूदा रॉस्टर के कुछ ही थीं हैं, जिनमे वो बात है जो KO के थीम में बात है। वैसी ही एक थीम है जॉन सीना की। इससे एक अलग तरह की एनर्जी आती है और उससे हम मैच के लिए तैयार होते हैं।
Edited by Staff Editor