4- रिक रूड (Royal Rumble 1990)
Royal Rumble 1990 में कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स शामिल थे जो आगे चलकर लैजेंड बने। जैसा कि हमने आपको बताया कि 1990 Royal Rumble मैच डस्टी रोड्स का पहला और आखिरी Royal Rumble मैच था और उनके साथ ही रिक रूड का भी यह पहला और आखिरी Rumble मैच था।
आपको बता दें, रिक रूड ने 1990 Royal Rumble मैच में 28 नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच में वह अपने दुश्मन अल्टीमेट वॉरियर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे, हालांकि, जल्द ही, हल्क होगन और मिस्टर परफेक्ट ने उन्हें इस मैच से एलिमिनेट कर दिया था।
3- नेविल / पैक (Royal Rumble 2016)
2019 में हुआ Royal Rumble मैच काफी अनोखा मैच था जहां रोमन रेंस को अपना WWE वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा इस मैच में नेविल का डेब्यू देखने को मिला था जिन्होंने इस मैच में 16वें नंबर पर एंट्री की थी और ल्यूक हार्पर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
इसके अलावा वह Royal Rumble 2017 पीपीवी का हिस्सा थे जहां उन्होंने रिच स्वान को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। आपको बता दें, 2016 Royal Rumble मैच नेविल का आखिरी Rumble मैच साबित हुआ क्योंकि नेविल ने 2017 में कंपनी छोड़ने का फैसला किया था।