2- जिमी उसो (Royal Rumble 2014)
यह कहना मुश्किल है कि जिमी उसो इस साल होने वाले Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री करेंगे या नहीं, लेकिन आपको बता दें, जिमी उसो को अपने करियर में केवल एक Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका मिल पाया है। आपको बता दें, जिमी ने 2014 Royal Rumble मैच में एंट्री की थी।
इस Royal Rumble मैच में जिमी उसो ने 9वें नंबर एंट्री की थी और मैच में केवल 7 मिनट समय बिताने के बाद डीन एम्ब्रोज ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। जिमी उसो के ठीक विपरीत जे उसो दो बार Rumble मैच का हिस्सा रह चुके हैं और इस साल वह तीसरी बार वह इस मैच में उतरने जा रहे हैं।
1- एंजो अमोरे (Royal Rumble 2017)
एंजो अमोरे ने अपना Royal Rumble मैच डेब्यू साल 2017 में किया था और आपको बता दें, इस मैच में उन्होंने 27वें नंबर पर एंट्री की थी लेकिन 18 सेकेंड्स के भीतर ही वह ब्रॉक लैसनर के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।
यह Royal Rumble मैच एंजो अमोरे के करियर का आखिरी Royal Rumble मैच साबित हुआ क्योंकि साल 2018 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आपको बता दें, अमोरे को काफी कंट्रोवर्सी के बाद कंपनी से रिलीज किया गया था इसलिए उनके WWE में वापसी की संभावना न के बराबर है।