कई महीनों के अटकलों के बाद आखिरकार ईवा मैरी की WWE में वापसी हो चुकी है और जल्द ही वह Raw में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकती है। आपको बता दें, मैरी 2013 से 2017 तक WWE का हिस्सा हुआ करती थी, इसके बाद किसी और जगह करियर बनाने के लिए मैरी ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। WWE में पहले रन के दौरान मैरी को कंपनी के रिएलटी शो टोटल डिवाज में भी काम करने का मौका मिला था।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने से काफी फायदा हो सकता हैइस दौरान मैरी को नटालिया और बैला ट्विन्स जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में काम करने का मौका मिला था। आपको बता दें, साधारण रेसलिंग स्किल्स होने के बावजूद भी मैरी ने कंपनी में पहले रन में लड़े गए 108 मैचो में से आधे मैचो में जीत दर्ज की थी और इस दौरान वह कुछ टॉप सुपरस्टार्स को भी हराने में कामयाब रही थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 टॉप सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ईवा मैरी हरा चुकी है।5- ईवा मैरी WWE में कार्मेला को हरा चुकी हैEva marie vs Carmella pic.twitter.com/389DpnHH4F— Robert7608 (@roberto98176890) August 30, 2015कार्मेला और ईवा मैरी एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानती हैं और आपको बता दें, ये दोनों WWE सुपरस्टार्स NXT में एक-दूसरे के खिलाफ कई सिंगल्स और टैग टीम मैच का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि टैलेंटेड सुपरस्टार होने के बावजूद भी कार्मेला वन-ऑन-वन मैच में ईवा मैरी को कभी नहीं हरा पाई।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस को अपने सुपरनैचुरल गिमिक को जारी रखना चाहिए और 2 कारण क्यों जारी नहीं रखना चाहिएइन दोनों सुपरस्टार्स का अभी तक 6 मैचों में आमना-सामना हो चुका है और इन सभी 6 मैचों में मैरी, कार्मेला को हराने में कामयाब रही थी। इस वक्त ये दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स यानि मैरी Raw जबकि कार्मेला SmackDown का हिस्सा हैं इसलिए आने लंबे समय तक शायद ही इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।