2- पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन कार्मेला
पिछले कुछ हफ्तों में कार्मेला ने WWE SmackDown में कई मैचों में जीत दर्ज करके सबको काफी प्रभावित किया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस वक्त कंपनी के पास ईवा मैरी के लिए कोई प्लान नहीं है। अगर ऐसा है तो कार्मेला को ईवा मैरी के साथ लाना इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
हालांकि, इस वक्त ये दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं लेकिन इस साल होने जा रहे ड्राफ्ट के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स को एक ही ब्रांड का हिस्सा बनाया जा सकता है। अगर ऐसा है तो ये दोनों सुपरस्टार्स एक हील टीम तैयार करके आने वाले समय में विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं।
1- पूर्व WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका
WWE सुपरस्टार असुका ने Raw विमेंस चैंपियन के रूप में कोरोना महामारी के दौरान Raw विमेंस डिवीजन को संभाला था। हालांकि, WrestleMania 37 में रिया रिप्ली, असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। इसके बाद WrestleMania BackLash में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रिया ने असुका को पिन करके टाइटल रिटेन किया था।
ऐसा लग रहा है कि असुका Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं और यह देखना रोचक होगा कि WWE आगे उन्हें किस तरह बुक करने वाली है। संभव है कि ईवा मैरी वापसी के बाद असुका के मैनेजर के रूप में काम कर सकती हैं। ईवा मैरी के साथ आना असुका के लिए फ्रेश कैरेक्टर चेंज होगा और संभव यह भी है कि असुका, ईवा मैरी के मार्गदर्शन में आने वाले समय में एक बार फिर Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।