WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस की तरह यहां भी हमेशा रेसलर्स का आना-जाना लगा रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे परिवार हैं, जो इस इंडस्ट्री को कई महान इन रिंग परफॉर्मर्स दे चुके हैं और कुछ सुपरस्टार्स उन परिवारों की विरासत को अभी भी आगे बढ़ा रहे हैं।हार्ट और अनोआ'ई समेत कई अन्य परिवारों का प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में बहुत अहम योगदान रहा है। शायद आप ना जानते हों कि मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी अनोआ'ई फैमिली से आते हैं और उनके पिता सिका अनोआ'ई भी रेसलर रहे हैं।द रॉक, द उसोज और हाल ही में WWE के साथ डील साइन करने वाले सोलो सकोआ भी इसी फैमिली से संबंध रखते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो रोमन रेंस के फैमिली मेंबर हैं।5) और 4) WWE की टैग टीम द उसोज (जे और जिमी उसो)Roman Reigns@WWERomanReignsWe The Kings. #Smackdown9:14 AM · Nov 13, 2021299983468We The Kings. #Smackdown https://t.co/hQ0ltdSGmzद उसोज पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और आज उनकी गिनती विंस मैकमैहन के प्रोमोशन की सबसे सफल टैग टीमों में की जाने लगी है। 7 बार के टैग टीम चैंपियंस हैं और फिलहाल SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स उन्हीं के पास हैं।WWE में आपने कई बार देखा और सुना भी होगा कि रोमन रेंस और द उसोज (जे और जिमी उसो) कज़िन ब्रदर्स हैं। 2020 के अंतिम महीनों में जे उसो और रेंस की दुश्मनी को रियल लाइफ फैमिली रिलेशन के आधार पर ही बिल्ड किया गया था। जे और जिमी उसो के पिता रिकिशी हैं और रेंस के पिता सिका हैं।The Usos@WWEUsos🩸8:51 AM · Oct 18, 202193191195🩸 https://t.co/kzscwY75Wiरेंस का मौजूदा ट्राइबल चीफ किरदार भी इसी फैमिली को ध्यान में रखकर बनाया गया है। रेंस और द उसोज की टीम को द ब्लडलाइन नाम दिया गया है, जिसने इस समय WWE के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स और टीमों की मुश्किलें खड़ी की हुई हैं।