अगर आप एक रैसलर हैं, तो आपको अपनी पूरी जान लगाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। हालांकि यहाँ पर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं, जोकि हिंसा को एंटरटेनमेंट के नाम पर एक अलग ही लेवल पर ले गए हैं। इन्हीं सुपरस्टार्स के कारण बाकी सुपरस्टार्स काफी साधारण नज़र आते हैं। इस लिस्ट में 5 ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होने रिंग में किसी चीज की परवाह नहीं की, उनका खून बहता रहा, स्किन छिल गई और इसके साथ ही रिंग में गिरे पड़े हैं, लेकिन एक्शन की कोई कमी नहीं हैं। आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे सुपरस्टार्स पर # शेन मैकमैहन WWE के प्रिंस कहे जाने वाले शेन मैकमैहन इस लिस्ट में 5वे नंबर पर हैं। इसके पीछे का कारण, न सिर्फ वो जो हथयार इस्तेमाल करते थे, बल्कि जो जिस हिम्मत से यह उनका प्रयोग करते थे। उन्होंने 2001 किंग ऑफ द रिंग मुकाबले में कर्ट एंगल को लाइफ टाइम बीटिंग दी थी। शेन ने कर्ट को एक शीशे के विंडो में धक्का दे दिया था। उस मैच के बाद सबने उनके लिए खड़े होकर तालियाँ बजाई। शेन की वो जंप कौन भूल सकता हैं, जो उन्होने टाइटनट्रोन के ऊपर से फ्लोर के ऊपर मारी थी? और एक जंप जो उन्होने सेल के ऊपर से टेबल के ऊपर मारी थी? ऐसे पलों को याद करने के लिए आपका रियल रैसलिंग फैन होना भी ज़रूरी नहीं हैं। शेन ने अपनी हरकतों से WWE की हिस्ट्री में अपना नाम दर्ज करा दिया हैं। उन्होने खुद को साबित भी किया हैं कि वो अपने विरोधी को हराने के लिए अपनी जान की बाज़ी भी लगा सकते हैं। # टॉमी ड्रीमर जब टॉमी ड्रीमर ने WCW के साथ अपना करियर शुरू किया, तो उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि कभी भी प्रोमोशन में फिट हो सकेंगे। फिर एक ऐसा मौका भी आया जब उन्हें द सैंडमैन सिंगापूर केन ने ड्रीमर के ऊपर दस बार वार किया, इसमे सबसे खास बात थी कि ड्रीमर हर एक मूव के बाद कहते, "Thank you, sir, may i have another?। उसके बाद क्राउड़ में उनकी इज्ज़त काफी बढ़ गई। जब से उन्होने अपने आप को एक हार्डकोर स्टाइल के रैसलर में तब्दील कर दिया, खासकर जब वो एक बार उनके शरीर से खून बह रहा था। उसके बाद न उन्होने क्राउड़ का दिल जीता, बल्कि WCW का भी दिल जीत लिया। # साबू साबू ने ECW में अपने करियर के दौरान वो एक्शन को एक अलग ही लेवल पर ले गए थे। वहाँ के रैसलर्स और अधिकारियों को अपनी और दर्शकों की सुरक्षा की काफी चिंता लगी रहती थी। उन्होने साबू को मैच से पहले और उसके एक दम बाद स्ट्रेटजैकिट पहनने को फोर्स किया। जब वो फ्री होते, तब भी सबको उनसे उतना ही खतरा रहता था। वो काटेंदार तारों से अपने ऊपर हमला करते थे, उनके हाथ में हमेशा ही एक चेयर होती थी और वो टेबल पर भी कूदते रहते थे। इन्हीं सब के कारण वो ECW में सबके चहेते थे। # टैरी फंक टैरी फंक का जन्म एक रैसलिंग फैमिली में हुआ। उन्होने रैसलिंग के बारे में अपने पिता, डोरी सीनियर और अपने बड़े भाई डोरी जूनियर से काफी कुछ सीखा था। इसके अलावा उन्होने 1970 में NWA का खिताब भी अपने नाम किया था। टैरी ने अपने लिए कुछ और ही सोच रखा था, उन्होने अपना करियर एक हार्डकोर लेजेंड के रूप में बनाया। वो हथियार के तौर पर काटों वाली तारें, आइरन,और फायर एक्सप्लोसिव्स अपने पास रखते थे। उन्होने मिक फोले को उनकी ज़िंदगी का सबसे खतरनाक मैच दिया और यह साबित किया कि वो किसी से डरते नहीं हैं। # मिक फोले अगर आप हार्डकोर शब्द का इस्तेमाल कर रहे तो दिमाग में एक नाम ज़रूर आता हैं, वो है मिक फोले का। उनके ज़्यादातर मुकाबलों में से जो सबसे ज्यादा फेमस हुए वो एक्सट्रीम रुल्स के साथ हुआ, उन्होने हमेशा यह साबित किया हैं कि उनके लिए रैसलिंग की परिभाषा कुछ और ही हैं। आप कभी नहीं भूल सकते कि कैसे यह हार्डकोर मैच के दौरान भावनाओं को भड़काते हैं, खासकर जिस तरह उन्होने अपने करियर के अंत में युवा टैलंट्स एज और रैंडी ऑर्टन के साथ किया। वो अपने में कुछ भी कर सकते थे, वो अपने पास बेसबॉल का बैट रखते थे, जिसमे काटें वाली तारें लगी होती थी। वो टेबल्स का अच्छा प्रयोग करते थे, इसके साथ ही वो सेल के ऊपर से भी अच्छी जंप मारते थे। इसी वजह से आपको उनके मैच याद रहते हैं। वो WWE के पहले हार्डकोर चैम्पियन थे। उनके एक कान काम नहीं करता था, फिर भी उनकी यहाँ काफी इज्ज़त थी। बाद में वो WWE के हाल ऑफ फेमर भी रहे। लेखक- निकोल, अनुवादक- मयंक महता