जब टॉमी ड्रीमर ने WCW के साथ अपना करियर शुरू किया, तो उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि कभी भी प्रोमोशन में फिट हो सकेंगे। फिर एक ऐसा मौका भी आया जब उन्हें द सैंडमैन सिंगापूर केन ने ड्रीमर के ऊपर दस बार वार किया, इसमे सबसे खास बात थी कि ड्रीमर हर एक मूव के बाद कहते, "Thank you, sir, may i have another?। उसके बाद क्राउड़ में उनकी इज्ज़त काफी बढ़ गई। जब से उन्होने अपने आप को एक हार्डकोर स्टाइल के रैसलर में तब्दील कर दिया, खासकर जब वो एक बार उनके शरीर से खून बह रहा था। उसके बाद न उन्होने क्राउड़ का दिल जीता, बल्कि WCW का भी दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor