साबू ने ECW में अपने करियर के दौरान वो एक्शन को एक अलग ही लेवल पर ले गए थे। वहाँ के रैसलर्स और अधिकारियों को अपनी और दर्शकों की सुरक्षा की काफी चिंता लगी रहती थी। उन्होने साबू को मैच से पहले और उसके एक दम बाद स्ट्रेटजैकिट पहनने को फोर्स किया। जब वो फ्री होते, तब भी सबको उनसे उतना ही खतरा रहता था। वो काटेंदार तारों से अपने ऊपर हमला करते थे, उनके हाथ में हमेशा ही एक चेयर होती थी और वो टेबल पर भी कूदते रहते थे। इन्हीं सब के कारण वो ECW में सबके चहेते थे।
Edited by Staff Editor