टैरी फंक का जन्म एक रैसलिंग फैमिली में हुआ। उन्होने रैसलिंग के बारे में अपने पिता, डोरी सीनियर और अपने बड़े भाई डोरी जूनियर से काफी कुछ सीखा था। इसके अलावा उन्होने 1970 में NWA का खिताब भी अपने नाम किया था। टैरी ने अपने लिए कुछ और ही सोच रखा था, उन्होने अपना करियर एक हार्डकोर लेजेंड के रूप में बनाया। वो हथियार के तौर पर काटों वाली तारें, आइरन,और फायर एक्सप्लोसिव्स अपने पास रखते थे। उन्होने मिक फोले को उनकी ज़िंदगी का सबसे खतरनाक मैच दिया और यह साबित किया कि वो किसी से डरते नहीं हैं।
Edited by Staff Editor