अगर आप हार्डकोर शब्द का इस्तेमाल कर रहे तो दिमाग में एक नाम ज़रूर आता हैं, वो है मिक फोले का। उनके ज़्यादातर मुकाबलों में से जो सबसे ज्यादा फेमस हुए वो एक्सट्रीम रुल्स के साथ हुआ, उन्होने हमेशा यह साबित किया हैं कि उनके लिए रैसलिंग की परिभाषा कुछ और ही हैं। आप कभी नहीं भूल सकते कि कैसे यह हार्डकोर मैच के दौरान भावनाओं को भड़काते हैं, खासकर जिस तरह उन्होने अपने करियर के अंत में युवा टैलंट्स एज और रैंडी ऑर्टन के साथ किया। वो अपने में कुछ भी कर सकते थे, वो अपने पास बेसबॉल का बैट रखते थे, जिसमे काटें वाली तारें लगी होती थी। वो टेबल्स का अच्छा प्रयोग करते थे, इसके साथ ही वो सेल के ऊपर से भी अच्छी जंप मारते थे। इसी वजह से आपको उनके मैच याद रहते हैं। वो WWE के पहले हार्डकोर चैम्पियन थे। उनके एक कान काम नहीं करता था, फिर भी उनकी यहाँ काफी इज्ज़त थी। बाद में वो WWE के हाल ऑफ फेमर भी रहे। लेखक- निकोल, अनुवादक- मयंक महता