WWE में काम करने वाले कई रेसलर्स कंपनी के साथ काम करने से पहले अन्य कंपनियों के साथ भी काम करते हैं ताकि वो अपने हुनर को दुनिया को दिखा सकें और खुद को बेहतर कर सकें। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कंपनी को छोड़ने के बाद अन्य कंपनियों में जाकर काम करते हैं ताकि वो खुद को वापसी के काबिल बना सकें।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?ड्रू मैकइंटायर ने भी 2014 में रिलीज किए जाने के बाद खुद पर काम किया और अपने स्किल्स को सुधारा। इससे उन्हें फायदा हुआ और वो बड़ी पावर के साथ वापस आए। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने या तो WWE छोड़कर या उसमें आने से पहले Impact Wrestling में काम किया और वहाँ पर वर्ल्ड चैंपियन भी रहे। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।#5 WWE और Impact स्टार आर ट्रुथ / रॉन किलिंग्सToday in #IMPACTHistory: @RonKillings won the NWA World Heavyweight Championship for the second time. (NWA-TNA PPV #95) pic.twitter.com/IOGq4rhzRF— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) May 19, 2021आर ट्रुथ इस समय बेहद मजाकिया किरदार करते हैं लेकिन वो हमेशा ही ऐसा करते रहे हों ऐसा नहीं है। आर ट्रुथ ने एक समय पर Impact Wrestling में काम किया और वो वहाँ पर दो बार TNA वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। ये वो दौर था जब ट्रुथ ने WWE से दूरियाँ बनाई थीं। ट्रुथ इससे पहले एक लंबे समय तक कंपनी के साथ थे।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए24/7 चैंपियन रहने के साथ साथ अबतक ट्रुथ ने कुल 67 बार टाइटल्स अपने नाम किए हैं जिनमें उनकी 24/7 चैंपियनशिप वाली कहानी से जुड़े पल भी शामिल हैं। फैंस इन्हें बेहद पसंद करते हैं और ये देखना होगा कि वो फिर टीवी पर कितनी जल्दी नजर आते हैं क्योंकि वो काफी एंटरटेनिंग हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाWe have a new WWE 24/7 Champion, as @RonKillings has defeated @Rosenbergradio on The Michael Kay Show on YES. pic.twitter.com/rQcHCLssmN— YES Network (@YESNetwork) February 1, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!